हरदोई। कृषक सहकारी शीतगृह लिमिटेड में निर्विरोध चुनव कर सभापति,उपसभापति, डायरेक्टर हुए निर्वाचित। जिसमे कृषक सहकारी लिमिटेड में सभापति के पद पर मनोज सिंह कोटरा, उपसभापति पद पर राहुल मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। वहीं भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री रीना गुप्ता भी निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित हुई है।
इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह कार्यालय मंत्री अतुल सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। रीना गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री समेत 9 डायरेक्टर भी निर्वाचित घोषित किये गए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने भाजपा के जिलाध्यक्ष को सौरभ मिश्रा का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment