हरदोई। श्रीअन्न के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने कार्यशाला का शुभारम्भ कर कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक हरदोई ने मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यशाला मे किसान भाइयों को दैनिक जीवन मे श्रीअन्न के नियमित प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी मे हम खानपान पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं।
जिससे असंतुलित खानपान के कारण हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के रोग घेर लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मना रही ।भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि आम भारतीय के भोजन मे मिलेट्स को फिर से शामिल कराया जाए ताकि लोग बेहतर स्वास्थ्य हासिल कर पाएं। मोटे अनाज के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले रागी, कोदो, सावां, मक्का, ज्वार बाजरा जैसे मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।
हमारे शरीर पर श्री अन्न के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए कहा कि इसका प्रयोग अपनी भोजन की थाली मे मोटे अनाज से बने व्यंजनों को फिर से शामिल करना शुरू करें। इसी क्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कृषि क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसान भाइयों को सम्मानित कर, उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला मे प्रमुख रूप से उप कृषि निदेशक हरदोई, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, उप कृषि प्रसार अधिकारी सहित अन्नदाता किसान व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment