• बोरिंग का सामान खरीदने के लिए दोनों जा रहे थे शाहजहांपुर

हरदोई। बोरिंग का सामान खरीदने के लिए शाहजहांपुर के अल्हागंज जा रहे पिता-पुत्र को तेज़ रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। बताते हैं ट्रक पिता-पुत्र दोनों को अपने साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।

बताया गया है कि पाली थाने के ज्योरा थरिया निवासी 55 वर्षीय उदयवीर सिंह यादव मंगलवार को अपने 28 वर्षीय पुत्र मुनेंद्र के साथ ट्रैक्टर से बोरिंग का सामान खरीदने के लिए शाहजहांपुर ज़िले के अल्हागंज जा रहा था। भरखनी के पास ट्रैक्टर की डीज़ल खत्म हो गया। इस पर मुनें डीज़ल खरीद कर लाया। डीज़ल डालने के बाद दोनों पिता-पुत्र वहीं सड़क के किनारे खड़े हो कर ट्रैक्टर में फंसी हुई एयर निकाल रहे थे। उसी बीच एक तेज़ रफ्तार ट्रक दोनो को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसा होता देख काफी लोग दौड़ पड़े। पिता उदयवीर सिंह की वहीं मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र मुनेंद्र बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post