हरदोई। सिर से बाप का साया छिन जाने के बाद युवक सड़क किनारे गुमटी रख कर अपनी मां और बहन-भाई के लिए दो-जून की रोटी जुटाने वाला अकेला युवक रजबहा में नहाने के दौरान पानी में डूब गया, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। इस तरह का हादसा टड़ियावां थाने के लिलवल गांव में होना बताया गया है।

बताया जाता है कि टड़ियावां थाने के गद्दीपुरवा मजरा सिकंदरपुर निवासी राजेश की बहुत पहले मौत हो चुकी थी। उसके न रहने के बाद बड़ा बेटा 20 वर्षीय विशाल के ऊपर घर की ज़िम्मेदारी आ पड़ी। विशाल वहीं लिलवल रोड पर मकान के बगल में सड़क के किनारे एक गुमटी रख कर अपनी मां राजरानी और छोटी बहन व भाई का पेट पाल रहा था। शुक्रवार को विशाल लिलवल रोड पर रजबहा में नहा रहा था। इसी बीच वह गहरे पानी में जा कर डूब गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच।इसकी जानकारी होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को रजबहा से बरामद किया। इस हादसे ने राजरानी के घर का सारा राज-काज चौपट कर दिया।घर के इकलौते सहारे की इस तरह हुई मौत से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post