रिपोर्ट- मुकेश सिंह 

हरदोई। जनपद हरदोई के संडीला स्थिति करबला में शुक्रवार को एक गाय गहरे गड्ढे में गिर गई। जिससे वह निकल न पाई। लोगों की सूचना पर भारतीय किसान यूनियन अम्बवता के मंडल अध्यक्ष लखनऊ नसीर खान पहुंचे जिन्होंने अपने स्तर से गाय को बचाने का प्रयास किया। 

लेकिन गड्ढा गहरा होने के चलते जब गाय को बाहर न निकाल सके तो उन्होंने पहले फायर ब्रिगेड को सूचना दी फिर नपाप संडीला को सूचना दी।मौके पर फायर बिग्रेड व नपाप संडीला की जेसीबी मशीन की सहायता से गाय को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में गाय की जान बचाने वाले भाकियू नेता नसीर खान ने बताया कि वह गाय को बेहद परेशान स्थिति में देख रहे थे जिसके बाद उनके ज़मीर ने उसे छोड़कर जाना मुनासिब नहीं समझा।

उन्होंने तत्काल संघठन के लोगों की मदद ली उसके बाद प्रशासन की मदद से यह नेक काम सफलतापूर्वक हो गया।जिसके बाद उन्होंने मददगार प्रसासन को भी बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post