हरदोई। हरदोई के पाली के पंत इंटर कॉलेज से पढ़कर साइकिल से घर जा रही एक छात्रा को कावड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, ट्रैक्टर का पहिया छात्रा के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई । घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पाली पीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई है। 

पाली थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव की 15 वर्षीय क्षमा पुत्री राकेश पाली के पंत इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा है। क्षमा और उसके गांव की अन्य छात्राएं अपनी अपनी साइकिल से विद्यालय पढ़ने जाती है। रोज की तरह क्षमा शुक्रवार को स्कूल बंद होने के बाद साइकिल से वापस घर लौट रही थी, साथ में दो अन्य साइकिलों पर उसके गांव की दो अन्य छात्राएं भी मौजूद थी। इसी बीच गोला गोकर्णनाथ में भगवान शिव को जलाभिषेक कर लौट रहे कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने पाली नगर के यादव मार्केट के पास क्षमा को टक्कर मार दी, और तेज रफ़्तार ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। जिससे छात्रा क्षमा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को पाली पीएचसी पर भर्ती कराया । जहां से उसे मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post