हरदोई। पिता के न रहने के बाद से अपनी मां के ननिहाल में रह रहे युवक का शव गांव के किनारे एक पेड़ में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां भीड़ लग गई।कोई तो इसे हत्या बता रहा है,तो कुछ लोग आत्महत्या मान रहें हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने की गोपामऊ पुलिस चौकी के थमरवा निवासी 18 वर्षीय आशीष का गांव में ननिहाल है। बुधवार को उसका शव गांव किनारे एक पेड़ में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। बताते हैं कि आशीष के पिता की मौत हो चुकी है। उनके न रहने के बाद वह अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। बताया गया है कि उसके ननिहाल वाले कहीं गए हुए थे। वह अकेला था।इसी बीच उसका शव मिलने से तमाम तरह की बातें हो रही है। कोई तो हत्या और कुछ लोग आत्महत्या बता रहें हैं। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है। सारे मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है।
- दुपट्टे को ले कर छिड़ी हुई है बहस
हरदोई। आशीष का शव जिस दुपट्टे से बंधा हुआ फांसी पर लटक रहा था,वह दुपट्टा किसका है ? लोग इसी पर बहस कर रहें हैं। इतना ही नहीं कुछ इसे आशनाई से जोड़ रहें हैं। उसके ननिहाल भी सही तरीके से नहीं बता पा रहें हैं कि दुपट्टा किसका है ?
Post a Comment