....... सुबह-सुबह उधर से निकले राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

हरदोई। ढाबे से खाना खाने के बाद युवक सड़क पार कर रहा था,उसी बीच तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे ज़ोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद सारी रात युवक का शव सड़क के किनारे ही पड़ा रहा। सुबह उधर से निकले कुछ राहगीरों ने शव देख कर उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि कोतवाली देहात के नानकगंज झाला निवासी ऊदन का 25 वर्षीय पुत्र दीपक मेहनत-मज़दूरी करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी, जबकि उसका छोटा भाई कुलदीप शादी-शुदा हैं। मंगलवार की रात को दीपक रोज़ की तरह मन्नापुरवा में एक ढाबे पर खाना खाने गया हुआ था। वहीं से वापस लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही उसने सड़क पार की,तभी एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। रात के अंधेरे में हुए हादसे को देखने वाले पुलिस-थाने के डर से कन्नी काट गए। नतीजतन सारी रात शव वहीं सड़क के किनारे पड़ा रहा। बुधवार की सुबह जब कुछ राहगीर उधर से निकले और शव देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post