- छात्र छात्राओं ने दिखाया अपनी उंगलियों का कमाल, चित्र के माध्यम से रेलवे का दिखाया विकास
ग्रुप बी ने दीपक अव्वल रहे । सौम्या वर्मा ने दूसरा तथा जिज्ञासा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता सभी बच्चों को 6 अगस्त को रेलवे-स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह तथा कल्याण निरीक्षक रेलवे मुरादाबाद अवनीश सिन्हा उपस्थित रहे। विद्यालय के व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया कि हमारे देश में भारतीय रेल के विकास में जो नए बदलाव हुए हैं उनको बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं के द्वारा तथा चित्रकला के माध्यम से दर्शाया है। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी,, शिक्षिका विनीता शुक्ला, कविता गुप्ता, बीना गुप्ता, मंशा बाजपेई ,अर्पिता सिंह, सोनी तिवारी तथा शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता का सहयोग रहा।
Post a Comment