• छात्र छात्राओं ने दिखाया अपनी उंगलियों का कमाल, चित्र के माध्यम से रेलवे का दिखाया विकास
हरदोई। मंगली पुरवा स्थिति डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत  विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें चित्रकला के माध्यम से रेलवे में क्या नया विकास हुआ है उस पर आधारित सभी बच्चों के द्वाराअपनी उंगलियों  से उकेरा गया। ग्रुप  ए  कक्षा 8 और  ग्रुप बी में कक्षा 9 व 10 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में डेढ़ सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से ग्रुप ए में श्रेया श्रीवास्तव अव्वल रहीं , दर्श गुप्ता तथा अंशिका श्रीवास्तव क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। 

ग्रुप बी ने दीपक अव्वल रहे । सौम्या वर्मा ने दूसरा तथा जिज्ञासा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता के विजेता सभी बच्चों को 6 अगस्त को रेलवे-स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह तथा कल्याण निरीक्षक रेलवे मुरादाबाद अवनीश सिन्हा उपस्थित रहे। विद्यालय के व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया कि हमारे देश में भारतीय रेल के विकास में जो नए बदलाव हुए हैं उनको बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं के द्वारा तथा चित्रकला के माध्यम से दर्शाया है। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी,, शिक्षिका विनीता शुक्ला, कविता गुप्ता, बीना गुप्ता, मंशा बाजपेई ,अर्पिता सिंह, सोनी तिवारी तथा शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता का सहयोग रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post