हरदोई। कुएं में गिरे बकरे को बचाने के लिए उसमें कूदे अधेड़ उसी में डूब कर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने पब्लिक के साथ मिल कर अॉपरेशन रेस्क्यू चलाया, लेकिन फिर भी अधेड़ की जान नहीं बचाई जा सकी। अधेड़ की कुएं में हो रहे गैस रिसाव से मौत हो गई। इस तरह का हादसा मल्लावां कोतवाली के बरौना गांव का बताया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

बताया गया है कि मंगलवार की सुबह मल्लावां कोतवाली के बरौना निवासी 50 वर्षीय सतन शर्मा पुत्र बाबूराम का बकरा अचानक घर के बाहर कुएं में गिर गया। इसका पता होते ही वहां पहुंचें सतन अपने बकरे को बचाने के लिए कुएं में ही कूद गया। बताते हैं कि कुएं में गैस रिसाव होने से अधेड़ सतन की हालत बिगड गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने पब्लिक की मदद से अधेड़ को बचाने के लिए आपरेशन रेस्क्यू चलाया। कुएं का पानी कम किया गया और कुछ लोगों ने उसमें उतर कर अधेड़ को बाहर निकाला। वहां पहुंची एम्बुलेंस-10 से उधेड़ को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही सतन के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। सतन खेती-किसानी का काम करता था। उसके पांच बच्चे हैं।इस बारे में एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह ने बताया कि कुएं में बकरा बचाने में कूदे सतन शर्मा की कुएं में गैस रिसाव होने से मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post