हरदोई। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एक शाम शहीदों के नाम के तहत विगत दिवस देर सायं गाँधी भवन सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उदघाटन अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व एसडीएम प्रेरणा गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में कुल 17 कवियों ने भाग लिया। 

अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी ने साल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर कवियों को सम्मानित किया। उन्होंने देशभक्ति आधारित वीर रस व श्रृंगार रस की कविताएं सुनाकर लोगों को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। लोगों ने कवियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। मंच का संचालन मनीष मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post