हरदोई। उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजना में कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रियन्टस, वर्मीकम्पोस्ट, कीटनाशक तथा जैव कीटनाशकों सहित समस्त कृषि निवेशो की आपूर्ति आदि सेवाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में एग्रीजंक्शन (वन स्टॉप शॉप) के 03 केन्द्रो की स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
योजनान्तर्गत प्रति प्रोजेक्ट लागत रू0 6.00 लाख में कृषि विभाग के सहयोग से रू0 5.00 लाख का ऋण स्वीकृत कराये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनपद में निवास करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों तथा उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधारी हैं, जो आई०सी०ए०आर०/यू०जी०सी० द्वारा मन्यता प्राप्त हो, पात्र होगें । विकास खण्ड-मल्लावा, माधौगंज एवं साण्डी के अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। आयु- 30 जून 2023 तक अधिकतम 40 वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व महिलाओं को अधिकतम 5 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों के साथ अपना आवेदन पत्र 04 सितम्बर 2023 तक उप कृषि निदेशक, हरदोई कार्यालय में उपलब्ध कराये। अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक, हरदोई कार्यालय से सम्पर्क करे ।
Post a Comment