हरदोई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह द्वारा 09 सितंबर 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। 

जनपद न्यायाधीश द्वारा  प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने पर बल दिया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/नोडल अधिकारी को विभिन्न न्यायालयों द्वारा लोक अदालत के सम्बंध में जारी नोटिसों/सम्मनों का तामीला अधिक से अधिक संख्या में कराए जाने के संबंध में भी दिशा -निर्देश दिए गए। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।उक्त बैठक में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी हेमेंद्र कुमार सिंह तथा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, भारत दूरसंचार निगम से साजिद अंसारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post