रिपोर्ट- विकास मिश्रा 

  • सरकारी जमीन पर अबैध कब्जेदारी की शिकायत पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम कार्यवाई करे-सीओ

सवायजपुर\हरदोई। तहसील सवायजपुर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव व सीओ विनोद दुबे ने लोगो की शिकायतो को सुनकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को शिकायतो का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण  करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अबैध कब्जेदारों को बेदखल कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए शिकायत मिलने पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम कार्यवाई करे।

जानकारी के अनुसार शनिवार को तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होना था।जिससे यहां फरियादियों की भारी भीड़ रही।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव व सीओ विनोद दुबे ने समाधान दिवस में आये फ़रियादियो की शिकायतो को सुनकर उनके अबिलम्ब निस्तारण के सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये।समाधान दिवस में भूमि सम्बन्धी राजस्व मामलों की सर्वाधिक शिकायते रही।जिसमे अबैध कब्जेदारी व भूमि विवाद के मामले सामने आए।एसडीएम ने सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जेदारी व भूमि विवाद के मामलों में पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर पहुंचकर शिकायतो के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों को अबैध कब्जे से मुक्त कराते हुए कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाई सुनिश्चित की जाए।

इस मौके पर कुल 69 शिकायते आयी जिसमे पुलिस विभाग की 16 ,विकास विभाग की 13, राजस्व विभाग की 36,अन्य विभाग की 04 शामिल  रही।समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो में 09 शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतो के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।समाधान दिवस में सीएमओ रोहिताश्व ,बीडीओ हरपालपुर,के अलावा विद्युत, राजस्व व पुलिस सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post