कछौना\हरदोई। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कछौना की आम जनमानस व व्यापारियों की ज्वलंत मांग पर लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे 731 के रेलवे गेट नंबर 96ए पर आवागमन हेतु अंडर पास व ओवरब्रिज पिलर के निर्माण के विषय में लोक निर्माण विभाग मंत्री को पत्र लिखा है।

बताते चलें वर्तमान समय में लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे 731 के फोरलेन के निर्माण हेतु चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस मार्ग पर कछौना कस्बे में बालामऊ जंक्शन से कानपुर रेलवे ब्रांच लाइन है। जिसके कारण ओवरब्रिज बनना है। इस ओवर ब्रिज की लंबाई लगभग 22 सौ मीटर में बन रहा है। रेलवे फाटक से आम जनमानस का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। जिससे कछौना क्षेत्र की लाखों की संख्या में जीवन प्रभावित होगा। काफी दूरी तय करके उसे ब्लॉक, पशु चिकित्सालय, कोतवाली, पौराणिक मन्दिर लंगड़े दास बाबा के आवागमन में कठिनाई होगी। इस दूरी में इंटर कॉलेज, बेसिक स्कूल, नर्सिंग होम भी प्रभावित होंगे। सैकड़ो दुकानदारों की वाणिज्य प्रतिष्ठान है।वहीं पटरी दुकानदार, ठेला दुकानदार रोजी-रोटी कर जीवन यापन कर रहे हैं। चौराहे से दोनों तरफ सिंह नर्सिंग होम तक व पेट्रोल टंकी तक का कारोबार प्रभावित होगा। जिससे उनके जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। मध्यम रोजगार खत्म हो जाएंगे। अगर आवागमन हेतु अंडर पास व ओवर ब्रिज आबादी क्षेत्र में एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाया जाए, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित नहीं होगा। कछौना की बाजार खत्म नहीं होगी। विधायक ने कहा आम जनमानस की सुविधा हेतु वह सदैव तत्पर हैं। उनके हक मांग के लिए राज्य सरकार भारत सरकार से मांग कर हक दिलाने का पुरजोर प्रयास करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post