हरदोई। प्रदेश सरकार के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेरी माटी, मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन के तहत देश लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जनपदवासियों में देश प्रेम की भावना जागृत करने हेतु। 

पुलिस लाइन से एक भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा ने संयुक्त रूप से तिरंगा झण्डा फहरा कर किया।


तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर शहीद उद्यान में शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के वीर जवानों की याद में तथा आने वाली पीढ़ी में देश प्रेम की भावना जागृत करने हेतु आगामी 13 से 15 अगस्त 2023 के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहरायें। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने घर के अलावा अन्य लोगों को भी अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाने के लिए प्रेरित करें। 

तिरंगा यात्रा में नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड, आमिर किरमान सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ भारी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी, स्काउट बच्चों ने बैंड बाजे के साथ प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post