हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम गावों की भाति ही शहरों मे भी मनाया जायेगा। उन्होंने जनपद के विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को सभी कार्यालयों व भवनों, अमृत सरोवरों व अन्य प्रमुख स्थानों पर तिरंगा फहराया जाए। 


उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिये जिन विभागो को जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वे उनका पूरी पारदर्शिता व तन्मयता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी नगरीय निकायों मे 09 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा ग्रामीण क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के समान होगी। विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों का फोटों/वीडियों/सेल्फी इस अभियान के लिए तैयार की गयी वेबसाइट पर अपलोड करायी जायेगी तथा कार्यक्रमों की संकलित सूचना संस्कृति विभाग के पोर्टल पर अपलोड कराया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post