हरदोई। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी प्रमोद कुमार शुक्ल ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय हरदोई में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म वेबसाइट navodaya.gov.in  पर दिए गए लिंक पर उपलब्ध है। 

सत्र 2023-24 में कक्षा 05 में अध्ययनरत ऐसे छात्र जो जनपद हरदोई के निवासी हैं और जिन्होंने कक्षा 3 व 4 बिना किसी अन्तराल के उत्तीर्ण की है, वे पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अगस्त 2023 कर दी गयी है। समस्त अर्ह छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे किसी भी जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे या स्वयं के मोबाइल व डेस्कटॉप का प्रयोग कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post