हरदोई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा टीम ने बच्चों के अभिभावकों के साथ बीमारियों से बचाव करने पर खुली चर्चा की। गुरुवार को टीम ने बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में 136 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण परखा और उनके स्वच्छ रहन-सहन और स्वच्छ खान-पान पर ज़ोर दिया।
आरबीएसके टीम डा.इकराम हुसैन के नेतृत्व में स्कूल पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून से बच्चों के रहन-सहन के बारे में जानकारी ली और उनके अभिभावकों को बुला कर उनसे बच्चों के खान-पान के बारे में पूछा। टीम ने 136 बच्चों का वज़न किया और उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। मौसम के हिसाब से चल रहीं बीमारियों के बारे में बताया। संचारी रोगों की रोकथाम का तरीका बताया। आई-फ्लू,वायरल फीवर वाले बच्चों को दवाई दी। अभिभावकों से कहा कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनका बच्चा कहीं गंदगी में तो उछल-कूद नहीं रहा है। बच्चों को पौष्टिक आहार देने पर ज़ोर दिया। इस दौरान स्टाफ नर्स जय श्रीवास्तव के अलावा स्कूल की सहायक अध्यापिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, शिक्षामित्र राकेश कुमार वर्मा, आंगनबाड़ी सहायिका जनका और सभी रसोइया मौजूद रहीं।
Post a Comment