मुकेश सिंह पत्रकार संडीला

संडीला/हरदोईसंडीला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुदौरी की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला मां यशोदा हॉस्पिटल में लगभग नौ माह से स्वीपर का कार्य कर रही थी। हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय ने बुजुर्ग महिला को बिना बताए किसी और को स्वीपर के काम पर रख लिया। और महिला को वहां से निकाल दिया। महिला ने कारण पूछा तो डॉक्टर ने बिना बताए वहां से जाने के लिए बोला। महिला अपना बचा हुआ। वेतन यांनी 1500 सौ रुपये माँगा तो डॉक्टर ने उसे बिना पैसे दिए। गालियां देकर और उसकी बेज्जती कर भगा दिया। प्रार्थिनी ने बस अड्डा चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देते हुए। न्याय की गुहार लगाई। और बस अड्डा चौकी इंचार्ज सैयद हुसैन खान ने मामले  को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई और महिला को न्याय दिलाया और डॉo अजय से उसका वेतन भी दिलाया। 

चौकी इंचार्ज ने डॉक्टर को दी नसीहत भविष्य में दोबारा ना हो गलती डॉo ने आपनी गलती मानते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे और महिला से माफी मांगी। महिला ने बस अड्डा चौकी इंचार्ज और वहां के स्टाफ का खूब शुक्रिया अदा किया और खूब दुआएं दी। बस अड्डा चौकी इंचार्ज सैयद हुसैन खान ने जानकारी दी। और कहा जब तक मैं बस अड्डा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हूं। तब तक मैं किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। और सभी के साथ न्याय करना मेरी पहली प्राथमिकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post