हरदोई। टोंडरपुर ब्लॉक के निरीक्षण में पहुंची सीडीओ को उमरौली आंगनबाड़ी केंद्र दो साल से बंद होने की शिकायत मिली। मौके की जांच पर शिकायत सही पाई गई, सीडीओ ने आंगनबाड़ी की सेवा समाप्त करने, पर्यवेक्षण शिथिल पाए जाने पर मुख्य सेविका व सीडीपीओ के विरुद्ध आरोप पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए।
विद्यालय में बीते वर्ष की किताबें मिलने पर, किताबों के विरतण न करवाए जाने का उत्तरदायित्व निर्धारण कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, पशुआश्रय स्थल उमरौली का भी निरीक्षण किया।
विकास खंड कार्यालय के निरीक्षण में सीडीओ सौम्या गुरुरानी को अभिलेखों का रखरखाव सही नहीं मिला, मीटिंग हॉल में बने शौचायल व एडीओ कक्ष का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया।
आगंतुकों के बैठने के लिए बने प्रतीक्षालय में पंखे नहीं लगे थे जिसके लिए बीडीओ को निर्देशित किया गया। एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान समूहों का विवरण ठीक ढंग "जाने पर बीएमएम को सख्त चेतावनी जारी की। न होना पाए।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण में समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं पाई गई, बालिकाओं के रहने के लिए हॉस्टल की क्षमता कम पाई गई जिसे क्रिटिकल गैप अथवा अन्य किसी योजना से बनवाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा। विद्यालय परिसर में पड़े निष्प्रयोजित सामग्री को निस्तारण करवाने के निर्देश भी दिए।
पशुआश्रय स्थल उमरोली का निरीक्षण करने के दौरान सीडीओ ने पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ वीके गुप्ता को गोवंश का नियमित रूप से परीक्षण करवाने के निर्देशित किया। इस मौके पर बीडीओ मनवीर सिंह, वीओ डीके गुप्ता, एपीओ सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment