हरदोई। उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने सूचित किया है कि भूमि प्रबन्धक समिति पचकोहरा परगना बंगर तहसील हरदोई द्वारा ग्राम पचकोहरा में 52 व्यक्तियों के नाम कृषि आवंटन प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रेषित किये गये है और इन आवंटन के विरूद्व यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह 15 जुलाई 2023 तक तहसील सदर में प्रस्तुत करें।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार भूमि प्रबन्धक समिति बाबूपुर कचनारी परगना गोपामऊ तहसील हरदोई ने ग्राम बाबूपुर में 124 व्यक्तियों के नाम कृषि आवंटन प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरी की स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि ग्राम बाबूपुर कृषि भूमि आवंटन में किसी को आपत्ति हो तो वह 25 जुलाई 2023 तक तहसील सदर कार्यालय में प्रस्तुत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post