हरदोई। जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को एलईडी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार जनपद के प्रमुख स्थानों, विभिन्न ग्रामों एवं ब्लाकों में आयोजित होने वाले किसान मेलों, विभिन्न शासकीय आयोजनों में एलईडी चला कर किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक इसका लाभ मिले इसके लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एलईडी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त विकास खण्डों, तहसीलों, में एलईडी के माध्यम से शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है।हरदोई। एलईडी के माध्यम से किया जा रहा प्रचार-प्रसारः-जिला सूचना अधिकारी
ina
0
Comments
Post a Comment