हरदोई। हरदोई की बेटी पलक सिंह ने जनपद का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। 33वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवम इनक्लाइंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
आपको बता दें कि कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में 33वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवम इनक्लाइंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2023 राजस्थान के उदयपुर मे आयोजित की गई थी। जिसमे हरदोई की बेटी पलक सिंह ने 46 किलो भर मे इनक्लाइंड बेंच गोल्ड मेडल जीत कर जनपद का नाम रौशन किया है।
साथ ही 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चली इस प्रतियोगिता में सहारनपुर से तनु रानी ने 72 किलो में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है। आंचल सिंह 58 किलो स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में सिल्वर और इनक्लाइन बेंच में गोल्ड मेडल जीता। वहीं पुरुष वर्ग में मथुरा से उमेश कुमार ने 68 किलो में इनक्लाइंड बेंच में सिल्वर मेडल जीता, दरब सिंह 68 किलो स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल, आगरा से हेमंत चेहर ने 95 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता, 115किलो भार वर्ग में प्रणव मिश्रा ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइंड बेंच में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। साथ ही संकर व्यायाम शाला में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और टीम के शानदार प्रदर्शन परकोच पूनम तिवारी ने सभी पदक विजेता खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी है।
Post a Comment