कछौना\हरदोई। एक पखवारा पूर्व एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर एक युवक भगा ले गया था। जिस लड़की व आरोपी युवक को शुक्रवार की सुबह लखनऊ हरदोई मार्ग पर स्थित एक होटल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुकुही का आरोपी युवक दानिश पुत्र स्वर्गीय सलीम गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की, मुखबिर की सूचना व मोबाइल सर्विलांस पर शुक्रवार को उपनिरीक्षक पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मी सहित लखनऊ हरदोई हाईवे पर स्थित एक निजी होटल पर दबिश के दौरान लड़की व आरोपी युवक को बरामद कर लिया। आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 व पास्को एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment