रिपोर्ट संजय मिश्रा आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई

हरदोई। लखनऊ शाहजहांपुर बस स्टॉप पर परिवहन विभाग की तरफ से एक बैठक को संबोधित किया गया।  जिसमें एआरटीओ परिवर्तन दयाशंकर सिंह ने चालक परिचालक बस ऑपरेटर सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया आप घर से जाते हैं आपके बच्चे रास्ता देखते रहते हैं इसलिए अपने वाहन को सीमित गत से चलाएं और शराब पीकर वाहन ना चलाएं। गाड़ी चलाने से पहले गाड़ी में कोई दिक्कत तो नहीं यह सब पहले जानकारी कर ले और उन्होंने बताया गाड़ी चलाते समय आंखों पर सूर्य की रोशनी पड़ती है रात को लाइट की रोशनी पड़ती है, इसके लिए हल्के लेंस के चश्मे को यूज करने को कहा और बताया अगर आप लोगों को देखने में दिक्कत आ रही हो आंखें जरूर चेक करवाएं। 

इसके साथ ही एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार सिंह ने भी समस्त मोटर स्टाफ को नियम का पालन करने के लिए अपील की। साथ में एपीओ विवेक कुमार सिंह ने भी समस्त स्टाफ को नियम पालन करने की शपथ भी दिलाई। इसके साथ लखनऊ शाहजहांपुर बस स्टाफ ने डग्गामार वाहनों की वजह से स्टाफ को जो समस्याएं खड़ी होती हैं। उसके बारे में भी एआरटीओ प्रवर्तन और एआरटीओ प्रशासन को अवगत कराया लखनऊ से शाहजहांपुर तक ओमनी वैन इको वेन मैजिक बसों के आगे भरते हैं अगर उनको मना करें मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।  इसके लिए दयाशंकर सिंह ने कहा आपके बस अड्डे पर कहीं पर भी टेंपो मैजिक इको वेन या कोई भी डग्गामार वाहन सवारी बैठाता  है। 

आप सभी स्टाफ उसकी गाड़ी के नंबर की फोटो और गाड़ी की फोटो मोबाइल से खींच कर अपने यूनियन में दें और यूनियन से हमें प्राप्त हो जाएगी डग्गामार वाहनों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर सत्येंद्र पांडे समीर अग्रवाल शीलू गुप्ता धीरेंद्र कुमार गुप्ता सुरेश गुप्ता ऑपरेटर और बस स्टाफ मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post