• कलेक्ट्रेट में एमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर/बाढ़ नियत्रंण कक्ष स्थापित:- जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद में प्रवाहित होने वाली नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रहा है, इसलिए निकट भविष्य में बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए शासन के निर्देश पर कलेक्टेªट में एमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर/बाढ़ नियत्रंण कक्ष की स्थाना की गयी है जिसका टेलीफोन नम्बर 05852-299155, 299156, 299157 संचालित कराते हुए कन्ट्रोल रूम में 17 जुलाई से 05 अगस्त 2023 तक प्रातः 06 से अपरान्ह 02 बजे तक, अपरान्ह 02 से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 से प्रातः 06 बजे तक तीन पालियों में दो-दो कर्मचारियों की डियुटी लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम में पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, विद्युत एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नाजिर कलेक्टेªट द्वारा की जायेगी और प्रत्येक कर्मचारी कन्ट्रोल रूम में समय से अपनी उपस्थित दर्ज करायेगें तथा बाढ़ से संबंधित शिकायतों को पंजिका में दर्ज करेगें और यदि किसी स्थान पर बाढ़ संबंधी समस्या अथवा जल स्तर बढ़ने से जन/पशु के डूबने की शिकायत एवं समस्या प्राप्त हो तो तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार व अधिकारियों को अवगत कराने के साथ कार्यालय में कार्यरत लिपिक पंकज कुमार को मो0नं0-8279859545, प्रवीण श्रीवास्तव 8887966184, आपदा विशेषज्ञ ज्ञान दीप को 9821927552, प्रभारी कन्ट्रोल रूम दामोदर प्रकाश बाजपेई को 8009439757 तथा अपर जिलाधिकारी को 9454417627 पर तत्काल सूचित करें
उन्होने कहा है कि प्रत्येक कर्मचारी जनपद के बाढ़ सम्भावित रेड जोन वाले 21 ग्रामों के लेखपाल, ग्राम विकास, पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान को फोन करेगें तथा बाढ़ की स्थिति के विषय में जानकारी लेगें और जो निस्कर्ष होगा उसे पंजिका में अंकित करेगें औरइसके अतिरिक्त कर्मचारी प्रत्येक 01-01 घंटे पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष शारदा नहर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05852-234448 पर संपर्क कर गेज के संबंध में सूचना प्राप्त करेगें और प्राप्त सूचना को गेज पंजिका में दर्ज करेगें तथा जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर होने की सूचना तत्काल उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, प्रभारी कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post