हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। वित्तीय नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का पालन किया जाए। कावड़ यात्रा को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने सभी एमआरएफ को जल्द सक्रिय करने के निर्देश दिए। नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों को रियल टाइम खतौनी का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के मामलों को लंबित न रखा जाए। आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में कोताही न बरती जाए। कार्यालय में व्यवहार को निष्पक्ष रखा जाए। कार्यालय में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। जाँच के मामले में यथा सम्भव शिकायतकर्ता की उपस्थिति में जाँच करायी जाए। जाँच की फोटोयुक्त रिपोर्ट तैयार की जाए। दिन में 10 से 12 बजे के मध्य जन शिकायतों की सुनवाई की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment