हरदोई। विद्यालयों के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय पहुंचकर सीडीओ ने बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुस्तकें वितरित की। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा विकासखंड- सुरसा में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मंजू वर्मा द्वारा प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संचालित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। 

ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी राम प्रकाश एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसी क्रम में ग्राम प्रधान संयोगिता पाल एवं इ०प्र०अ मंजू वर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नवीन नामांकित बच्चों का रोली, टीका एवं माल्यार्पण कर केक कटवाकर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उनके द्वारा  गत वर्ष में  राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को भी सम्मानित किया। 

इसी क्रम में उनके द्वारा विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया और संचालित हो रही कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को परखा। इस अवसर पर ग्राम प्रधानपति उदय प्रताप पाल ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष , सदस्य एवं अभिभावकगण एवं विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post