- प्रशिक्षण लें और बाहर जाकर समाज में एक अच्छे व्यक्ति की छवि बनायें:-जिला जज
- ऊंचा उड़ने के लिए, पंख खोल पर रखें, कसौटी वक्त की है, हौसला बना कर रखेंः-डीएम
हरदोई। उच्च न्यायालय, लखनऊ की मंशानुसार आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में निरूद्व किशोरों के संर्वागीण विकास हेतु प्रारम्भ होने वाले कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला जज राजकुमार सिंह तथा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र पर मल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित सम्प्रेक्षण गृह के किशारों को सम्बोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि आप लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उच्च न्यायालय ने सभी के संर्वागीण विकास हेतु जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के सहयोग से आप लोगों की रूचि के अनुसार खेलकूद, गीत-संगीत, शिक्षण एवं प्रशिक्षण देने के साथ प्रतिदिन प्रातः सभी किशोरों को योग कराया जायेगा, इसलिए सभी किशोर पुरानी बातों को भुलाकर नये भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु अपनी रूचि अनुसार प्रशिक्षण लें और बाहर जाकर समाज में एक अच्छे व्यक्ति की छवि बनायें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने किशोरों से कहा कि जो व्यतीत हो गया, वो अतीत हो गया, जो अदृष्य है वो भविष्य है और जिसका हमें ज्ञान नहीं, वही वर्तमान है, इसलिए अब ऊंचा उड़ने के लिए, पंखों को खोल पर रखें और कसौटी वक्त की है, हौसला बना कर रखें और एक लक्ष्य बनाकर उन्नति के रास्ते पर अग्रसरित हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक किशोरी को योग एवं व्यायाम कराया जायेगा, प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक खेलकूद कराये जायेगे और 09 से 01 बजे तक शिक्षण कराया जायेगा और अपरान्ह 01 से 02 बजे तक का समय किशोरों के भोजन के लिए होगा।
सिंह ने बताया कि अपरान्ह 02 से 04 बजे तक किशोरी की रूचि के अनुसार कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा और सांय 05 बजे 06.30 बजे तक चित्रकला, गीत, संगीत, नाटक एवं बागवानी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, सचिव जिला प्राधिकरण समिति सुबोद दूबे, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा सम्प्रेक्षण गृह के सहायक अधीक्षक सर्वेश श्रीवास्तव एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहें।
Post a Comment