मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
संडीला/हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की तहसील सण्डीला के भाद्रमास के आखिरी मंगलवार दिनांक 26.09.2023 को सैकड़ों वर्ष प्राचीन, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक श्री महावीर जी झण्डा मेला होने व मेला रूट क्षतिग्रस्त होने, सड़के टूटी-फूटी व जीर्ण-शीर्ण होने व मेले से पूर्व मेला रूट मार्ग को ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में एक पत्र जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह को कमेटी अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने लिखकर मांग की है।
लिखे गए पत्र के बारे में कमेटी अध्यक्ष अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की तहसील सण्डीला के माद्रमास के आखिरी मंगलवार दिनांक 26.09.2023 को सैकड़ों वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक श्री महावीर जी झण्डा मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महावीर जी झण्डा मेला कमेटी द्वारा बड़े धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। श्री महावीर जी झण्डा मेला दिनांक 25.09.2023 दिन सोमवार से दिनांक 28.09.2023 दिन बृहस्पतिवार तक चलेगा। श्री महावीर जी झण्डा मेला में उत्तर प्रदेश के कई जिलों व अन्य प्रान्त के जिलों से झण्डे आते हैं। श्री महावीर जी झण्डा मेला में विशाल शोभा यात्रा निकलती है जिसमें सैकड़ों झण्डे ट्रैक्टर ट्राली पिकअप डाला व अन्य गाड़ियां होती हैं मेले में एक लाख से दो लाख के बीच श्रृद्धालु भक्तजन भाग लेने के कारण मेले में कई व्यवस्थाओं की आवश्यकता होती है। मेले में हरदोई जिले से लेकर उ०प्र० व अन्य प्रान्त के श्रद्धालु भक्तजन आते हैं। श्री महावीर जी झण्डा मेला हरदोई जनपद का सबसे बड़ा मेला है।
मेला कमेटी आपको अवगत करा रही है कि सण्डीला नगर पालिका परिषद द्वारा मेले से पूर्व सड़कें सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य के लिए कोई संतोषजनक कार्य नहीं करती है। यहाँ के पालिका अध्यक्ष विपक्षी पार्टी के होने के कारण मेले में विशेष रूप से कोई कार्य नहीं किया जाता है। मेला रूट (मार्ग) जीर्ण-शीर्ण हालत में है। सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं, जगह-जगह गड्ढे हैं गड्ढे होने के कारण मेले में शोभा यात्रा में झांकियों के निकलने में बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना की सम्भावना सदैव बनी रहती है। श्री हनुमान जी मन्दिर (महावीरन) जहाँ से शोभा यात्रा प्रारम्भ होती है वहाँ पर सड़क खराब है और मेला रूट मार्ग पर पेड़ों की डालियां व टहनियां हैं जिसके कारण मेले में शोभा यात्रा में बहुत कठिनाई (असुविधा) का सामना करना पड़ता है।
कमेटी अध्यक्ष ने न॰पा॰प॰ प्रशासन संडीला को असुविधा के लिए जिम्मेदार ठहराया है जिन्होंने बताया है कि नगर पालिका परिषद संडीला मेला से एक सप्ताह पूर्व नींद से जागता है जिसके कारण कोई कार्य नहीं हो पाता है। रामलीला मैदान में कोई कार्य नहीं होता है जिसमें धार्मिक आयोजन होने में बहुत कष्टों को सहना पड़ता है। इसी तरह दो दिन कार्यक्रम गल्ला मण्डी में भी धार्मिक आयोजन होता है। वहाँ पर भी कोई कार्य नहीं कराया जाता है।जिससे पीड़ित होकर कमेटी के पदाधिकारीगणों की ओर से वह उक्त पत्र डीएम हरदोई सिंह से श्री महावीर जी झण्डा मेला से पूर्व दिनांक 25.09.2023 से 28.09.2023 तक से पहले मेला रूट मार्ग ठीक करवाने के आदेश पारित करने के साथ ही मेले में सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं को ठीक करने के तथा श्री महावीर जी झण्डा मेला के अन्य जो आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है उसमें भी आदेश देने की मांग की है ताकि श्री महावीर जी झण्डा मेला सकुशल सम्पन्न हो सके। यह जानकारी पूर्व चेयरमैन व महावीर झण्डा मेला कमेटी अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री उर्फ गुड्डे ने दी है।
Post a Comment