हरदोई। हिंदू जागरण मंच (आर एस एस)जिला प्रभारी कृष्ण गोपाल अवस्थी ने अपनी टीम के साथ कांवड़ यात्रा में सुरसा पुलिस के अतुलनीय सहयोग के लिए सुरसा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को भगवान भोलेनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर उनका व सुरसा पुलिस टीम का आभार जताया है।

जिला प्रभारी कृष्ण गोपाल अवस्थी ने बताया की हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त मां गंगा का जल लेकर सुरसा क्षेत्र के बिलग्राम मार्ग से होकर भगवान शिव के विभिन्न मंदिरों में कावड लेकर उनका जला अभिषेक करने पहुंचते हैं।इस बीच मार्ग में कभी कभार कांवड़ियों को कई परेशानी उठानी पड़ती थी।सुरसा पुलिस की कुशल कार्य शैली से इस बार कांवड़ियों की यात्रा कुशलता पूर्वक हो सकी।जिसके लिए सुरसा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को भगवान भोलेनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर उनका और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर दीपाशूं कुशवाहा मथुरा प्रसाद पवन कुमार राम जी मोर्या कुलदीप शर्मा श्रवण दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post