संडीला/हरदोई। ग्राम बराही व मउचेना ब्लाक सण्डीला के ग्राम प्रधान द्वारा पुनः मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि ग्राम बराहीं और मउचेना में आई फ्लू के लगभग कई मरीज हैं जिनकी आंखों में जलन और लालिमा की शिकायत है जिसके क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई द्वारा पुनः सी.एच.सी संडीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य द्वारा चिकित्सकीय टीम को पुनःबराहीं भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में सी.एच.सी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य अधोहस्ताक्षरी द्वारा डा०अर्पित सिन्हा के नेतृत्व में 07 सदस्यीय टीम में शामिल अखिलेश कुमार,नेत्र परीक्षण अधिकारी,सौरम दीक्षित,दन्त सहायक,भावना वर्मा,उपचारिका कुमारी अपलेश,ए०एन०एम०,अनिल बाजपेई, हेल्थ सुपरवाईजर,अनिल कुमार, हेल्थ सुपरवाईजर को ग्राम बराही और दूसरी तरफ अधोहस्ताक्षरी द्वारा दो सदस्यीय टीम के0के0 कनौजिया,हेल्थ सुपरवाईजर,शैलेन्द्र कुमार, हेल्थ सुपरवाईजर ने पहुंचकर मरीजों का परीक्षण कर उपचारित करने हेतु निर्देशित किया गया।जहां पर पहुंचकर चिकित्सकीय टीम द्वारा ग्राम बराहीं में 167 मरीजों और ग्राम मउचेना में 60 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान बराहीं में 103 और मउचेना में 15मरीजों के आई फ्लू के लक्षण पाए गए। उक्त मरीजों को आवश्यक आई ड्राप एवं औषधियां उपलब्ध करवाई गई। बचाव हेतु सभी जानकारी दी गई कि आंखों को ना रगडे एवं किसी साफ सूती कपडे सेउसको साफ करें। हाथों एवं आंखों को साफ पानी से बार बार धुलने के निर्देश दिये गऐ।

Post a Comment

Previous Post Next Post