• मुंह में ब्रेथ एनालाइजर लगा कर की गई जांच

हरदोई। नशे की हालत में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन फिर भी लोग हैं कि मानते नहीं। अब तो नशे में गाड़ी चलाना फैशन बन चुका है। बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए पहले इस चलन को रोकना होगा। इसी के तहत गुरुवार को एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने शहर में ऐसे तमाम लोगों को पकड़-पकड़ जांच की गई। जिससे शराब के ठेके और बियर शॉप पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई।

नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए एआरटीओ के पीटीओ विवेक सिंह और ट्रैफिक इंस्पेक्टर बाल कृष्ण मिश्र की टीम ने गुरुवार को शहर के शराब ठेकों और बियर शॉप के अगल-बगल खड़े बाइक सवारों को पकड़-पकड़ कर उनकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर पता किया कि उन्होंने नशा लिया हुआ है या नहीं। नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाए गए लोगों को दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी गई और कहा गया कि इस हालत में दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post