हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि मा0 उच्च न्यायालय से पारित आदेश में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) हेतु समिति गठन करने के निर्देश दिये है। 

उन्होने निर्देश दिये है कि सभी विभागाध्यक्ष मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित ओदश के तहत आन्तरिक परिवाद समिति का गठन करते हंए समिति के पीठासीन अधिकारी, सदस्यों के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, ई मेल आईडी एक सप्ताह में महिला कल्याण निदेशालय को मेल आईडी sdmcdwwup@gmail.com  एवं एक्सेल शीट एवं शाफ्ट काफी में उपलब्ध करायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post