हरदोई\शाहाबाद। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर हरदोई की समाज सेवी संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रधान ककरघटा शरद सिंह के छोटे भाई सचिन सिंह ककरघटा के इकलौते पुत्र कुँवर (अयांश ठाकुर ) के जन्म से ही निर्णय लिया हर महीने समाज के लिए कुछ न कुछ जरूरतमंद के लिए कार्य करते रहेंगे।
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के संस्थापक संचालक मुकेश विक्रम सिंह अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को बधाई दी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम ककरघटा के प्राथमिक विद्यालय मे अपनी संस्थान की टीम के साथ पहुंच कर श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर सभी बच्चो को फल और विस्कुट आदि साम्रगी वितरण की और सभी बच्चो के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खूब पढ लिखकर आगे बढने के लिए संबोधित किया और सभी बच्चो ने सचिन सिंह के सुपुत्र के लिए अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की, स्कूल की प्रधानाचार्य रिचा गुप्ता,निधि गुप्ता , समीन् मंसूरी आदि ने सचिन सिंह का और संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा समाजसेवा ही असली सेवा और समाजसेवा करने का सौभाग्य ईश्वर सभी को नही देता साथी पदाधिकारी कुलदीप वर्मा, सामीन मंसूरी, पुनीत सिंह ,रामू पाण्डेय, मोहम्मद नौशाद ,गुप्ता, विमल सिंह आदि मौजूद रहे।
Post a Comment