हरदोई। लोनार कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर निवासी दो सगे भाइयों की शराब पीने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई।लोगों का कहना है कि कच्ची शराब पीने के कारण दोनों की मौत हुई है। निजामपुर निवासी श्यामू (36) और दिनेश (45) मजदूरी करते थे। रविवार सुबह दोनों भाई ग्राम पंचायत इटोरिया के मजरा बरुआघाट गए थे। यहां दोनों ने कच्ची शराब पी।

रविवार को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे बरुआघाट गांव में ही दिनेश की मौत हो गई, जबकि पैदल ही घर जाने को निकले श्यामू ने गांव के बाहर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन ले गई। यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर एसपी राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे।पूरे प्रकरण की जांच में पुलिस जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post