मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
संडीला\हरदोई। मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को एसडीएम संडीला तान्या, सीओ संडीला अंकित मिश्रा,कोतवाली प्रभारी संडीला ने शिया व सुन्नी धर्मगुरुओं के साथ कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक की।जिसमें अधिकारियों ने मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि मोहर्रम पर नई परंपरा की इजाजत नहीं दी जाएगी। पूर्व में हुए मोहर्रम के जुलूस में विवाद को लेकर प्रशासन सख्त दिखा।नपाप प्रशासन ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी को भरोसा दिलाया। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई खुराफात करेगा तो पुलिस सख्ती से निपटेगी।
एसडीएम संडीला तान्या ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है। बिना अनुमति के ताजिया का जुलूस किसी भी दशा में नहीं निकाला जाएगा। जो समय ताजिया निकालने के लिए निर्धारित किया गया है, उसके आधार पर ही ताजिया निकाला जाएगा। एसडीएम ने शिया धर्मगुरुओं व ताजियादारों से मोहर्रम के जुलूस में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन, सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने, किसी भी नए ताजिया मार्ग के निर्माण न करने व किसी नई परंपरा से बचने की अपील की गई। साथ ही ताजिया मार्ग में बिजली के तारों की व्यवस्था देखने व मार्ग की साफ-सफाई के संबंध में अधिशासी अधिकारी नपाप संडीला को निर्देशित किया गया।उपजिलाधिकारी संडीला तान्या ने कहा असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा, उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।सीओ अंकित मिश्रा ने कहा कि जुलूस के साथ तथा जुलूस निकलने वाले मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। निगरानी के लिए वह खुद अपने कुछ लोगों को जुलूस में तैनात करेंगी। जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है।पूर्व में निर्धारित परंपरा के अनुसार निर्धारित मार्गों का पुलिस व प्रशासन ने निरीक्षण कर लिया है। हसन मक्की युसूफ मेहंदी चौधरी हाशिम रजा चौधरी नदीम सानू खान साबिर अली चांद खान शादाब अली शरीफ मुन्ना अंसारी सहित दोनों समुदाय के धर्मगुरु और गणमान्य व्यक्तियों इस बैठक में भाग लिया। शांति सुरक्षा की इस बैठक में संडीला उपजिलाधिकारी तान्या,क्षेत्राधिकारी संडीला अंकित मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह,बस अड्डा चौकी इंचार्ज सैय्यद हुसैन खा,एस.आई रमेश सिंह सेंगर,हे0का0 अनिल सिंह चंदेल,का0 शोभित मिश्रा, अमरीश तिवारी,आशीष सिंह एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment