कछौना\हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बालामऊ, ग्राम पंचायत बर्राघूमन के ग्राम गोसवा, पनुआ व ग्राम सभा समसपुर के ग्राम में महेशन मढ़िया के विद्युत बिल को संशोधन कराने हेतु ग्राम प्रधान आलोक कुमार वर्मा उर्फ विपिन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की।

बताते चलें कि विकास खंड कछौना की ग्राम सभा बालामऊ, ग्राम सभा बर्राघूमन के ग्राम गोसवा, पनुआ व ग्राम सभा समसपुर के ग्राम में महेशन मढ़िया को विद्युत आपूर्ति कुरसठ विद्युत उपकेन्द्र से संचालित हो रही है, परंतु विद्युत बिल संडीला खंड से जनरेट हो रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने में असुविधा हो रही है। ट्रांसफार्मर फुकने व  लोवोल्टेज की समस्या में विद्युत वितरण खंड प्रथम में राजस्व निल होने पर समस्या का निराकरण होने में काफी दिक्कत होती है। इस समस्या का निराकरण हेतु ग्राम प्रधान आलोक कुमार वर्मा उर्फ विपिन, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ग्राम सभा बर्राघूमन व  ग्राम प्रधान अनूप कुमार ग्राम सभा समसपुर ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, परंतु अभी तक निराकरण न होने पर ग्राम प्रधान आलोक कुमार वर्मा ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम ने बताया विद्युत बिल जनरेट समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post