- सड़कें किसी भी क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख आधार: सांसद
हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार के जनसेवा एवं जनकल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत संपर्क आज हरदोई सांसद जयप्रकाश ने संसदीय क्षेत्र हरदोई के सी. एस. एन. पी. जी कॉलेज में प्रधानाचार्य, शिक्षक व करीब 300 छात्र-छात्राओं से जनसंपर्क किया। सांसद ने 9090902024 पर मिस्ड कॉल दिलवाकर सभी से सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण हेतु समर्पित भाजपा सरकार के लिए समर्थन मांगा।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं मोदी सरकार की कल्याण कारी नीतियों को जनजन तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इसके उपरांत सांसद जयप्रकाश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टड़ियावां विकास खण्ड में कई सड़को का चौड़ीकरण व उच्चीकरण के निर्माणकार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन मार्गो के बनने से आम जनता को आवागमन में बहुत सहूलियत होगी और सड़को के निर्माण से आमजनमानस को बहुत लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक विकास का आधार हैं। अच्छी सड़कों से जुड़े ग्रामों में आर्थिक गतिविधियों का प्रसार होता है।
इस अवसर पर विधायक गोपामऊ श्यामप्रकाश, प्रधानाचार्य कौशलेंद्र कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष टड़ियावां महेश गुप्ता, भाजपा नेता कृष्ण मोहन शुक्ला और कॉलेज के छात्र छात्राएं व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment