सण्डीला\हरदोई। वैसे तो कस्बा सण्डीला कई मायनों में अपनी एहमियत का हामिल है लेकिन उर्दू और हिंदी साहित्य में भी वो अपना एक अलग वाजूद बनाये हुए है। उसी में शहर के युवा शायर व पत्रकार हसनैन संदीलवी भी उर्दू और हिंदी जबान के मिलाप के लिए कार्यक्रम किया करते है हसनैन अपनी बज़्म बज़्म ए सालार के तहत कोई न कोई कार्यक्रम करते रहते है जिसमे उनके द्वारा बुधवार की रात में बज़्म सालार के तहत कवि गोष्ठी का आयोजन किया और उसमें वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्त्ताओं को अपने पिता जी के नाम खुर्शीद अवार्ड से सम्मनित भी किया गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और फिर युवा शायर दावर रज़ा ने नात के कलाम पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत कर दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परचमे मोहम्मदी के अध्यक्ष फरीदुद्दीन अहमद ने की और संचालन बज़्म ए सालार के महासचिव अब्दुल वली ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि पूर्व भाजपा के नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी व पूर्व पालिका सभासद ज़ाहिद अली उर्फ मुन्ना को माला पहना कर स्वागत किया गया। उसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फरीदुद्दीन अहमद व वसीम वारसी विशिष्ट अतिथि अभिषेक दीक्षित व डॉक्टर जुबैर द्वारा खुर्शीद अवार्ड का प्रशस्ति पत्र देकर अतुल तिवारी व ज़ाहिद अली उर्फ मुन्ना को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फरीदुद्दीन अहमद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कौमी एकता का संदेश जाता है और फिर ये सण्डीला है सण्डीला हमेशा कौमी एकता की मिसाल देता नज़र आया है।
वही मुख्यातिथि अतुल तिवारी ने कहा कि प्रभु ने मुझे सरकार में जो सेवा करने का मौका दिया उसे मैने पूरा करने की कोशिश की और आज भी करता रहता हूं और आप लोगो का स्नेह है औऱ कार्यक्रम के आयोजक हसनैन जी ने जो सम्मान दिया उससे मैं अपने आपको गोरववन्ति महसूस कर रहा हूँ। उसके बाद ज़ाहिद अली उर्फ मुन्ना ने अपने संबोधन में अपनी छलकती आंखों से सबक शुक्रिया अदा किया।
उसके बाद विश्ष्टि अतिथि रहे अधिवक्ता हाईकोर्ट अभिषेक दीक्षित,वसीम वारसी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और उसके बाद बज़्म के सेक्रटरी अब्दुल वली नाचीज़ संदीलवी,वरिष्ठ कवि व शायर डॉक्टर जुबैर सिद्दीकी व दावर रज़ा ने अपनी अपनी गजल सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के आयोजक हसनैन संदीलवी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में उमेश गुप्ता, अंसार अंसारी,मो0 तालिब एड0,आज़ाद हाशमी सहित साथी मौजूद रहे।
Post a Comment