हरदोई। खेत के किनारे बकरी चरा रहे युवक को गांव के चार सगे भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़ लिया और उसके बाद उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। रविवार की शाम को किए गए हमले की खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस ने हमलावर चारों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। केस की जांच एसआई धीरेंद्र कुमार यादव को सौंपी गई है।

बताया गया कि टड़ियावां थाने के कोडरा मजरा गौराडांडा निवासी रामू पुत्र छोटेलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार की शाम गांव किनारे खेत में अपनी बकरियां चरा रहा था, उसी बीच गांव के रहने सुरेंद्र कुमार के पुत्र अंकित, शेरू, वीरू और पुट्टी ने पुरानी रंजिश के चलते पहले तो उसे गाली-गलौज की और उसके बाद उसकी लात-घूंसो और उसके बाद लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया।पुलिस ने रामू की तहरीर चारों हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच एसआई धीरेंद्र कुमार यादव को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post