सड़कें आर्थिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं: विधायक
हरदोई। विधायक और सदर सांसद जयप्रकाश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र हरदोई की विधान सभा सवायजपुर व विधान सभा सदर के अंतर्गत ललुआमऊ सिमरिया से लमकन मार्ग, छितरामऊ रोड से भानापुर मार्ग एवं हरदोई पिहानी रोड से झरियापुरवा अख्तियार पुरवा मार्ग के चौड़ीकरण व उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू इस लोकार्पण कार्यक्रम में उनके साथ रहे। सांसद ने कहा कि इन सड़कों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण से स्थानीय लोगों को आवागमन में बेहद सुविधा होगी। लोग नजदीकी बड़ी बाजारों से जुड़ेंगे। 2014 के उपरांत सड़क निर्माण के कार्य मे कई गुना तेजी आयी है। विधायक ने कहा कि सड़कें आर्थिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस मौके पर रजनीश त्रिपाठी प्रदीप पाठक कृष्ण कांत सिंह जितेंद्र सिंह धीरेंद्र सिंह पिंटू बाजपेयी अमित वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे
Post a Comment