बघौली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा गोपार के मजरा रामपुर गांव निवासी अनुराग मिश्रा को यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ सहायक अधिकारी के पद का जॉइनिंग लेटर सौंपा है। जिसको लेकर गांव घर परिवार रिश्तेदार के अलावा चिर परिचित लोगों में जश्न का माहौल है। जिले के एक छोटे से गांव रामपुर के रहने वाले अनुराग मिश्रा ने अपनी प्रतिभा का परचम फहरा दिया। उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी से नियुक्ति पत्र पाकर बहुत खुश हैं। अनुराग मिश्रा ने घर परिवार की तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी लगातार मेहनत परिश्रम से जो सफलता पाई उसका श्रेय ईश्वर, दादी कनकलता मिश्रा, बाबा श्रीकृष्ण मिश्रा, माता रेनू मिश्रा, पिता अतुल मिश्रा और ईष्ट मित्रों को दे रहे हैं।
अनुराग मिश्रा की प्राथमिक शिक्षा बघौली कस्बे के सरस्वती आदर्श ज्ञान मंदिर में हुई। गोपार के ठाकुर दिलीप सिंह इण्टर कालेज से 2015 में इण्टर परीक्षा पास की। हरदोई में जीडीसी से बीएससी की शिक्षा और बीएड किया। प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना 2018 में सोचा था उसके बाद से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कर रहे थे। घर की आर्थिक स्थित की बात करें तो महज 5 बीघे लगभग खेती और पिता प्राइवेट शिक्षक और माता गृहणी हैं। बाबा सेवानिवृत्त शिक्षक रहे। बाबा के सहयोग और पिता के परिश्रम साथ ही अपनी लगन के चलते अनुराग मिश्रा ने सफलता पाई। अनुराग मिश्रा दो भाई हैं। जिनमे छोटा भाई प्रशान्त मिश्रा जीडीसी हरदोई से एमएससी कर रहा है।
Post a Comment