• बस का ब्रेक फेल होने को तहरीर में लिखा गया तेज़ी और लापरवाही

हरदोई। पुलिस ने शहर में हुए हादसे का केस दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है। इस बारे में आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वैसे तो हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताई गई थी, लेकिन वैन ड्राइवर ने जो तहरीर दी, उसमें तेज़ी और लापरवाही से हादसा होना बताया गया है।

बताते चलें कि शनिवार की देर शाम को शहर के नुमाइश चौराहे से कुछ दूरी पर जिंदपीर बाबा की मज़ार के पास बस नंबर यूपी-30/एटी/3297 वहां चर्च के सामने खड़ी मारूति वैन नंबर यूपी-27/एबी/4909 और बाइक नंबर यूपी-30/एजे/4405 में एक के बाद एक टक्कर मार दी थी। जिसमें पिंटू पुत्र टुन्नी निवासी रद्देपुरवा और नुमाइश पुरवा निवासी ज़हीर उर्फ लल्ला पुत्र निसार ज़ख्मी हुए थे। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां पिंटू की मौत हो गई थी। तब बताया गया था कि बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ था। जबकि वैन ड्राइवर मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद कैसर निवासी निज़ामपुर कस्बा पिहानी ने पुलिस को जो तहरीर दी, उसमें कहा था कि वह नुमाइश पुरवा में एक मिट्टी में शामिल होने आया था,उसी बीच ड्राइवर ने तेज़ी और लापरवाही से बस चलाते हुए हादसा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 279/337/338/304-ए/427 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे की जांच एसआई प्रमोद कुमार पाल को सौंपी गई है।

  • 23 वें दिन दर्ज हो सकी हादसे की रिपोर्ट

हरदोई। लापरवाही से बाइक चला कर घर बाहर खड़े बच्चे को टक्कर मार कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी करने की रिपोर्ट शनिवार को 23 वें दिन दर्ज की गई। सुरसा थाने के पुन्निया गांव निवासी जगजीवन पुत्र श्रीपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 23 जून की शाम को उसका तीन वर्षीय पुत्र श्याम प्रकाश घर के बाहर दरवाज़ें पर खड़ा हुआ था। उसी बीच गांव निवासी गुरुदीन बाइक नंबर यूपी-30/एयू/0078 को लापरवाही से चलाते हुए उसके पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे श्याम प्रकाश बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। जिसे शहर के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने धारा 279/337/338 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post