शाहाबाद\हरदोई। शाहाबाद के ग्राम बासित का युवक गर्रा नदी में डूब गया जो अभी तक लापता है ग्रामीण व परिजन नाव से कर रहे तलाश। अरविंद दीक्षित पुत्र राम कुमार दीक्षित उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बासित नगर निवासी है गांव वालों का कहना है युवक मानसिक रूप से सही नहीं था और वह घूमने के लिए घर से निकला था। सूचना मिलते ही परिवार वालों मे कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस प्रशासन व ग्रामवासी युवक को ढूंढने के लिए प्रयास जारी।
शाहाबाद\हरदोई। गर्रा नदी मे युवक डूबा अभी तक नहीं लगा सुराग, ग्रामीण नाव डालकर कर रहे तलाश मौके पर पुलिस मौजूद।
ina
0
Comments
Post a Comment