- पिटाई के दौरान महिला की नाक से फूल और जंज़ीर टूट कर गिरी
हरदोई। सपा नगर अध्यक्ष ने अपने भाई के साथ मिल कर पड़ोस की महिला की लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इस बीच महिला की नाक का फूल और गले में पड़ी जंज़ीर टूट कर गिर गई। पुलिस ने इस मामले में दी गई तहरीर पर सपा नगर अध्यक्ष और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला मोमिनाबाद निवासी ज़ुबैर की पत्नी ज़ैनब ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके बेटे नवाजिश को पड़ोस के रियासत पुत्र बशारत के बेटे ने पीट दिया था। इस बारे में शिकायत करने पर रियासत ने अपने भाई सदाकत और कुछ घर वालों के साथ मिल कर उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। पिटाई के दौरान ज़ैनब के नाक का फूल और उसके गले में पड़ी जंज़ीर कहीं टूट कर गिर गई। पुलिस ने ज़ैनब की तहरीर पर सपा नगर अध्यक्ष रियासत, उसके भाई सदाकत और कुछ घर वालों के खिलाफ धारा 323/504/506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच सदर पुलिस चौकी एसआई इंचार्ज ऋषि कपूर को सौंपी गई है।
Post a Comment