- बहन की तहरीर को किनारे कर लिखाई गई सुलह-समझौते की तहरीर
हरदोई। प्रधान संघ के अध्यक्ष और उनके बेटे के खिलाफ किशोरी को अगवा कर उसकी हत्या की साजिश करने के मामले में एसपी ने जो गाइड किया, टड़ियावां पुलिस ने उसे किनारे कर सियासी रसूख को तरज़ीह देते हुए इस बात पर सुलह-समझौता करा दिया गया कि बालिग होने पर प्रधान का बेटा किशोरी से शादी कर लेगा।
मामला टड़ियावां थाने के रमदानकुई गांव का है। वहां की एक युवती सोमवार की देर शाम एसपी के बगंले पर पहुंची। वहां उसने जो अर्ज़ी दी थी, उसमें कहा था कि सोमवार की सुबह वह मंदिर गई हुई थी। उसकी छोटी बहन घर में अकेली थी,उसी बीच प्रधान और प्रधान संघ के अध्यक्ष अविनाश त्यागी का बेटा अंकुर त्यागी उस किशोरी को बहाने से अपने साथ भगा ले गया था। उस युवती ने आगे कहा था कि प्रधान और उसके बेटे ने अगवा कर हत्या की साजिश के तहत ऐसा किया। युवती की सारी बातें सुनने के बाद एसपी ने उसे टड़ियावां थाने भेजा। युवती वायरल हुए वीडियो में कह रही है कि इंस्पेक्टर ने उसे बाहर भगा दिया और सियासी रसूख के दबाव में प्रधान और उसके बेटे को बचाते हुए उसकी बहन से इस शर्त पर सुलह-समझौता करा लिया कि जब वह बालिग हो जाएगी तो प्रधान अविनाश त्यागी उसे अपनी बहू स्वीकार कर लेगा। हालांकि इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। प्रेमिका और उसका प्रेमी शादी करना चाहता है, चूंकि लड़की बालिग नहीं है,इस लिए कुछ महीने की मोहलत देते हुए सनद रहने के लिए तहरीर लिखी गई है।
Post a Comment