विकास मिश्रा 

सवायजपुर के गन्ना कृषक विद्यालय मे भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने अपने क्षेत्र मे आज से वृक्षारोपण जन अभियान 2023 की शुरुआत की   उनके साथ सवायजपुर एसडीएम   डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव, रेंजर आलोक शर्मा, बीडीओ भरखनी अशोक द्विवेदी ने बरगद, आम जामुन, पीपल समेत कई फलदार व छायादार पौधे रोपित किये। इस मौके पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा किवृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं

विधायक बोले “कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, शायद हम ग्रह को बचाते। बहुत दुख की बात है कि वे केवल ऑक्सीजन का सृजन करते हैं”। कितना दुखद है कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि हम अपने पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है।

अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।

प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। इस मौके पर दीपांशू  सिंह, रजनीश त्रिपाठी, अमित गुप्ता, केपी सिंह मण्डल अध्यक्ष सवायजपुर व विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post