हरदोई। आईडब्ल्यूसी हरदोई शक्तिवाहिनी द्वारा यूपीएस तत्योरा, बावन ब्लॉक में बहुत उत्सुक और उत्साही स्कूली बच्चों के साथ कुछ पौधे लगाए और उन्हें वृक्षारोपण के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही एक जागरूकता कार्यक्रम तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों और यह कैंसर को कैसे बढ़ावा देता है और व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल युक्तियों पर किया गया। हरदोई के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अग्निहोत्री के सहयोग से यह संपन्न हुआ।बिस्कुट और टॉफी का वितरण इन्हें तत्योरा यूपीएस बावन ब्लॉक के छात्र छात्राओं को वितरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आईपीपी अंशुल अग्रवाल द्वारा इनर व्हील प्रार्थना के साथ हुई और उसके बाद पौधारोपण किया गया। बाद में उन्होंने डॉ. अग्निहोत्री का जागरूकता सत्र में स्वागत किया. सत्र की समाप्ति पर बच्चों को बिस्कुट और टॉफियाँ दी गईं ।
कार्यक्रम का संचालन और कार्यान्वयन आईपीपी अंशुल अग्रवाल, सचिव वंदना गुप्ता और क्लब संपादक निशा बाजपेयी द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मिथिलेश कुमारी अपने स्टाफ के साथ हर समय बहुत सहयोगी रहीं।साथ ही अध्यक्ष - मधु निगम,सचिव-वंदना गुप्ता, कोषाध्यक्ष - अंजली शुक्ला, आईएसओ - मोनिका निगम, क्लब संपादक- निशा बाजपेयी, जेड पी सी चित्रा बाजपेई आदि लोग मौजूद रही।
Post a Comment